जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच नि: शुल्क साड़ी का वितरण
पताही में लोगों ने जताया आभार खुशी का माहौल
पूर्वी चंपारण/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)। पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित महादलित बस्ती में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच निशुल्क साड़ी का वितरण किया गया, पूर्वी चंपारण जन सुराजी संतोष राउत ने बताया कि आगामी छठ पूजा को लेकर महादलित बस्ती में छठव्रतियों के बीच कॉटन साड़ी किया गया वितरण, इस दौरान कुल 151 साड़ी का वितरण किया गया, उन्होंने कहा कि चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है, सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है। साथ ही समाज में एकता व भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने का संदेश देता है, इस पुनित कार्य के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, ई . संजय कुमार टीम द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किया गया जो आगे भी जारी रहेगा पूर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी सह जन सुराज नेता ई. संजय कुमार ने समस्त राज्यवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे बड़ा एवं पवित्रता का पर्व है। इसलिए यह अति आवश्यक है कि हम छठ व्रतियों को सहयोग करें। खासतौर पर वे व्रतियों जिनकी परिवार साधन विहीन है और उन्हें मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरतमंदों के बीच पूजन सामग्री वितरण कर उन्हें हम इस महापर्व को संपन्न कराने में सहयोग देते हैं। ऐसी कोशिश हमें और सबको करनी चाहिए। उन्होंने ने बताया कि छठ महापर्व में व्रतियों को सहयोग करने से ना सिर्फ आत्म संतुष्टि मिलती है, बल्कि हम भी इस पर्व में अपनी भागीदारी समझते हैं। इस अवसर पर संतोष राउत, सुधांशु शेखर, हिमांशु शेखर, सन्नी ठाकुर, रवि कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज के बारे में क्यों नहीं सोचता हैं
149 लीटर देशी शराब बरामद
पुलिस ने 10 लाख रुपये का शराब किया बरामद