श्रीदत्तगंज /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)विकास खंड श्रीदत्तगंज में ब्लॉक मुख्यालय पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई।उनकी जयंती पर आज श्रीदत्तगंज ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर एकता की शपथ ली गई ।देश आज भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 148वीं जयंती मना रहा है। यह दिन देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। विकास खंड परिसर में खंड विकास अधिकारी सुमति सिंह व सहायक विकास अधिकारी पंचायत मानिक राम मौर्या ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।खंड विकास अधिकारी सुमति सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कई रियासतों को एक करने की दिशा में काम किया और देश को एक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ मनोबल के दम पर उन्होंने देश की आजादी के बाद ‘एक भारत’ बनाने का बेहद चुनौतीपूर्ण काम कर दिखाया।भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे, जिन्होंने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव आनंद बाबू, ग्राम प्रधान सुबास चन्द वर्मा सचिव रंजीत आजाद विजय सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज