
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) बाबागंज शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज मे आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण भी है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ज्ञात हो कि शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के उच्च व प्राथमिक विद्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। विद्यालयों मे छात्रो ने रन फार यूनिटी की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यभानु ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अध्ययनरत छात्रों को राष्ट्रीय एकता पर शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रा0 वि0 बसंतपुर उदल, कंपोजिट वि0 बसंतपुर उदल, किंगहरियनपुरवा, बरगदहा, मिर्जापुर तिलक आदि स्कूलों मे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर शिक्षक विनोद गिरि, वैभव सिंह विशेन, जीतेन्द्र शर्मा, अरविन्द वर्मा, अजीत सिंह, संतोष मिश्रा सहित समिति अध्यक्ष रामबचन यादव, विजय गुप्ता, राजेंद्र साहू सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।
राधेश्याम वर्मा बीईओ नवाबगंज
सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। विकास खंड के उच्च एवं प्राथमिक स्कूलों मे सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाई गई।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस