Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatजी.एम. एकेडमी में श्रद्धा व उल्लास के साथ सरस्वती पूजा

जी.एम. एकेडमी में श्रद्धा व उल्लास के साथ सरस्वती पूजा

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सलेमपुर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन समारोह श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत आचार्य पं. शुभम् मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजन-अर्चन से हुई। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने माँ सरस्वती से ज्ञान, विद्या एवं सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, भजन तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा।

ये भी पढ़ें – देवरिया: अवैध प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना हमें ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। साथ ही उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी “नोवा विस्टा” में सभी अभिभावकों और छात्रों को आमंत्रित किया।

विशेष रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हवन में आहुति देकर कार्यक्रम को और भी पावन बनाया। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2026/01/non-newtonian-fluid.html?m=1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments