July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान ज्वाला प्रसाद मिश्र को किया गया सम्मानित

गुरुवार को 105 वर्ष के हुए ज्वाला प्रसाद मिश्र

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र ग्राम भरसडा में पैदा हुए पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्र गुरुवार 13 जुलाई को 105 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुके हैं, क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद मिश्र को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। देवरिया जिले के जाने माने संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं ज्ञान के भंडार ज्वाला प्रसाद मिश्र को, अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज के द्वारा अंग वस्त्र, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर ने कहा कि यह मिश्र का नियम संयम और तपस्या का परिणाम है कि आज आप 105 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे हैं, जीवेत शरद शतम् की कामना पहले के ऋषि महर्षि करते थे और आशीर्वाद भी देते रहते थे, आप पर संत महात्माओं एवं माता पिता के आशीर्वाद की देन है कि आप आज भी स्वस्थ एवं प्रसन्न है। इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम में दीपू तिवारी, प्रेम शंकर पाठक, परशुराम पाण्डेय, इंद्र कुमार मिश्र, डॉ अशोक दीक्षित, संजय राय, सरोज पाण्डेय, पीयूष मिश्रा, रमेश तिवारी अनजान, विजेंद्र मिश्र देवरिया, गिरधर करुण रामानुज परमेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।