Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatसंस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) । संस्कृत शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से 56 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कुल 1102 संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल (10वीं) में 21,906 छात्र, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (11वीं) में 19,751 छात्र और इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं) में 14,145 छात्र पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 556 छात्र भी परीक्षा देंगे।
प्रदेश भर में लगभग 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र से होगी।
परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे परीक्षा की सतत निगरानी की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments