July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संस्कार सेंट्रल एकेडमी ने अपने टॉपर बच्चों को किया सम्मानित

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत फाजिलनगर स्थित संस्कार सेंट्रल एकेडमी के बच्चों का दब दबा रहा। सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अपने क्लास में टॉपर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय में गुरुवार को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। मंगलवार को जारी सीबीएसई परोक्ष परिणाम में संस्कार सेंट्रल एकेडमी के क्लास 10वी की छात्रा अंकिता राव 95.2, कृष्णा कुमार 92.2, अनुराग 91.8, अंशिका पाण्डेय व आशिया शाह 90.6 प्रतिशत, कार्तिक यादव,सलोनी गुप्ता, आदर्श राय 90 प्रतिशत, मनीष कुमार पाठक,अनमोल प्रजापति प्रतिशत 89 सहित बुशरा इमाम, विकास कुमार राय, कृति मंजारी, रिधिका वर्मा, रवि पटेल, नंदिता कुमारी, दिव्यांशी गुप्ता, आंचल शर्मा, आंचल गुप्ता, श्रीजल कुशवाहा, रितेश कुमार, अब्दुल मुस्तफा ने क्लास में बढ़िया अंकों से सफलता प्राप्त किया है। वहीं 12 वीं की क्लास में रेहान सिद्दीकी 92 प्रतिशत, रजनीकांत यादव, श्रेया पाठक, अंजली मद्धेशिया, आराध्या त्रिपाठी ने क्लास में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। सभी बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक पशुपतिनाथ जायसवाल ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन के चलते यहां के बच्चे लागतार जनपद के टॉपर में अपना स्थान बना रहे हैं। संरक्षक बैरिस्टर जायसवाल ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने से यह सब संभव हो पा रहा है। यहां के बच्चे नीट और जेईई में में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य नागेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक सीपी ओझा, शिक्षिका पिंकी मिश्रा, अजय सिंह, विनोद राय, दीपक सिंह, राजन कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान दीपक गुप्ता, कुलदीप पाठक, अभिमन्यु कुमार, किरन चौधरी, पूजा रानी, ग़मल यादव सहित ढेरों की संख्या में छात्र छात्राएं अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।