March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव पर महाअभियान चलाया जयेगा- संजीव श्रीवास्तव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नारायण सेवा संस्थान बरेठी देवा रोड में स्थानीय किसानों से समन्वय एवं संवाद स्थापित कर केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी कार्यक्रमों के बारे में वार्ता किया गया। तथा संगठन द्वारा चलाये जा रहे विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव महाअभियान को सफल बनाने के लिए गाँव- गाँव घर-घर जाकर संपर्क कार्यक्रम चलाये जाने की सहमति बनाई गई ।महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से किसानों को लाभप्रद खेती तथा कृषि आधारित रोजगार सृजन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र उद्यान विभाग व पशुपालन विभाग से वार्ता कर किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है ।
सेवा संस्थान ट्रस्टी समाज सेवी विपिन सिंह ने बताया की सेवा संस्थान बरेठी केंन्द्र पर मधुमक्खी पालन , मशरूम उत्पादन , प्राकृतिक खेती , जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण देने की बहुआयामी परियोजना तैयार की जा रही है ताकि स्थानीय किसानों का पलायन रुक सके और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल सके।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी शुभम जोशी , स्थानीय कृषक अशोक कुमार , संतराम , रामकुमार , ध्रुव प्रसाद , अमरेंद्र , व बंकी विकासखण्ड अध्यक्ष परशुराम रावत समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर विष मुक्त खेती नशामुक्त महाअभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।