
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु। शासन के निर्देश के क्रम में सीआरओ अमृत लाल बिंद अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्ण पाण्डेय के निर्देश पर शनिवार को मां सरयू नदी के तट पर स्थित घाटों केवटलिया घाट, भुसी घाट, जहाज घाट, संत शिरोमणि रविदास घाट, जनानी घाट, थाना घाट, बाबा बराहना घाट, कुट्टी घाट आजाद नगर दक्षिणी, नवनिर्मित तिवारीपुर घाट पुल के पास, गौराश्रीराम सिंह घाट, गौरा नवनिर्मित घाट गौरा, मलंग शाह बाबा घाट, पंडित नर्मदेश्वर घाट, गौरा पश्चिम, नवनिर्मित घाट नंबर 1 व 2 और लवरछी प्राइमरी स्कूल घाट आदि स्थानों पर सेनेटाईजेशन के साथ एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया, ताकि कोई भी श्रद्धालु संचारी रोगों से ग्रसित न हो।इस कार्यक्रम को नगरपालिका के शम्भू दयाल भारती व सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा संचालित किया गया।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग