Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedक्राइमसफाई कर्मचारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, कर्मचारियों ने चक्काजाम कर जताया...

सफाई कर्मचारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, कर्मचारियों ने चक्काजाम कर जताया आक्रोश

मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुरई नगर के सिंधी कैंप में एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपक पथरोल शास्त्री के रूप में हुई है। घटना बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई, जब एक युवक ने सफाईकर्मी पर हमला किया। मौके पर मौजूद लोग कुछ नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें –आंबेडकर प्रतिमा विवाद: शहर छावनी में, 4,000 जवान तैनात

सूचना मिलते ही नगरपालिका अधिकारी और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से गुस्साए सफाईकर्मियों ने परसा तिराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने रास्ता कचरे से भरे नगरपालिका वाहनों से जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें – “अब हर घर में दीया जलेगा, गैस मुफ़्त और दंगा शून्य प्रदेश रहेगा— सीएम योगी”

मृतक के परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और बुल्डोजर से उसके घर को गिराने की मांग की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। मौके पर एसडीएम मनोज चौरसिया, नगरपालिका सीएमओ राजेश मेहतेले और भारी पुलिस बल मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments