December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाँधी कस्तूरबा विद्यालय में छत्राओं को वितरित किया गया सेनेट्री पैड

महुआ बाजार ,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) फ्रेंड्स ऑफ लाइफ इनवायरमेंट एण्ड, वेल्फियर सोसायटी एवम कोमल स्वयं सहायता समूह के संयुक्त बैनर तले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लालगंज में बालिकाओं को सेनेट्री पैड निशुल्क वितरित किया गया।
फ्रेंड्स ऑफ लाइफ इनवायरमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी के निदेशक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सैनेट्री पैड पूरी तरह सुरक्षित है, बेटियों को जागरूक करने के लिए हर विद्यालय में वितरित करने की रूप रेखा बनाया जा रहा है। इसका प्रयोग न करने से तमाम तरह के बैक्टीरिया, वायरस घेर लेते हैं जिसका बडा कुप्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। प्रीति सिंह फुल टाइम टीचर और शकीना इदरीश ने बच्चियों को सेनेट्री पैड प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।