July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान मे पूर्व विधायक स्वामीनाथ के अध्यक्षता एवं सुधाकर गुप्ता के संचालन मे नगर के क्रय-विक्रय के समीप धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांगो का पत्रक नायब तहसीलदार को दिया गया।
धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामीनाथ ने कहा कि आज नगर ही नही पूरे देश की हालत ख़राब है। सभी सड़के टूट गई है और मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।भागलपुर का पक्का पुल इसका जीता जागरण उदाहरण है जिसपर प्रति वर्ष करोडो रूपया खर्च किया जा रहा है लेकिन आज तक चलने योग्य नही बन सका। कार्यक्रम के आयोजक सुधाकर गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत सलेमपुर के कर्मचारी सो रहे है।न तो खराब हैण्डपम्प की चिन्ता है और न खराब सडको की।जल जमाव नगर वासियो के लिए मुसीबत बना हुआ है।नगर पंचायत के ई ओ से मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गई ।तो बाध्य होकर धरना-प्रदर्शन करना पडा। पांच सूत्रीय मांगो का पत्रक नायब तहसीलदार को दिया गया जिसमे खराब हैण्डपम्प को तत्काल ठीक कराने,जर्जर सडक को बनवाने,नगर सीमा अन्तर गत लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर जर्जर तार को बदलने,ओवर ब्रिज पर एक्सिडेंट मे स्वर्गीय हुए संस्कृत शिक्षक के परिवार को आथिर्क सहायता उपलब्ध कराइ जाय,जल निकासी की व्यवस्था की जाय। धरना को प्रमुख रूप से रमाशंकर यादव, राकेश सिंह, परमानन्द प्रसाद, शिव सागर जायसवाल, श्रीकृष्ण प्रसाद सुशील कुमार, गोपाल यादव, बीरबल यादव, सुबेदार सिंह, बिरहन प्रसाद, महेन्द्र बरनवाल, बहादुर प्रसाद, जय प्रकाश मिश्र, नगीना मिश्र, डेबी,आदि ने सम्बोधित किया। पत्रक देने के बाद आयोजक ने घोषणा किया कि मांगे पूरी नही की गयी तो सलेमपुर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा।