
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र की नगर पंचायत रुपईडीहा में मंगलवार को श्री राम मन्दिर पूजित अक्षत कार्यक्रम आयोजित किया गया, वितरण कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर से प्रारंभ हुआ। पूजित अक्षत सबसे पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज हरिश्चंद्र उर्फ बंटू भैया के घर पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को दी गई, इसके बाद पूरे नगर पंचायत रुपईडीहा में गोकुलपुर, पचपकड़ी, पचपकरा, रानीपुर, केवलपुर, नगर पंचायत क्षेत्र में वितरण किया गया। पूजित अक्षत सभी घरों में कार्यकर्ताओं ने जाकर वितरित की। पूजित अक्षत वितरण कर रहे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना रुपईडीहा के निर्देश पर रितेश सिंह उप निरीक्षक, विजय कुमार उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे, संघ चालक कृष्ण चंद्र पाठक एवं सर्वेश के दिशा निर्देश पर संघ के लोग घर-घर जाकर राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण किया। राम मन्दिर पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में शिशु विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ में जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए भाग लिया, इस कार्यक्रम में कृष्ण चन्द्र पाठक खण्ड संघ चालक एंव सर्वेश संघ प्रचारक, शेर सिंह कसौधन पत्रकार, अरुण वर्मा कार्यवाहक, आशीष संघ कार्यवाहक, मनीष, कमलेश, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र, अनुज सिंह, अर्जुन गुप्ता, बृज नरेश श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, राजकुमार गुप्ता, बलराम मिश्रा, कमल मद्धेशिया, रतन अग्रवाल, संजय वर्मा पत्रकार, योगेंद्र शर्मा और सैकड़ो महिलाओं और सैकड़ो पुरुषों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए बढ़-चढ़कर नगर पंचायत वासियों ने हिस्सा लिया और जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस