Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedसान्दीपनि मॉडल स्कूल ने जीता प्रथम स्थान, शिक्षकों को मिला सम्मान

सान्दीपनि मॉडल स्कूल ने जीता प्रथम स्थान, शिक्षकों को मिला सम्मान

चितरंगी(राष्ट्र की परम्परा) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चितरंगी परेड ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों और लोकसेवकों ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शासकीय सान्दीपनि (सीएम राइज) मॉडल स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तृतीय स्थान रॉयल फोर्ट विद्यालय ने प्राप्त किया। जिन्हे शनिवार को पुरस्कृत किया गया।
सान्दीपनि स्कूल के छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर नाट्य-नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति को सबसे अधिक सराहना व पारितोषिक प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैकड़ों लोकसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, वहीं सत्यकाम तिवारी, अश्विनी बैस, सौरभ श्रीवास्तव, श्वेता दूबे और प्रेमलाल सिंह सहित कई शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
एसडीएम सुरेश जाधव ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रस्तुत कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments