Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसनातन वीर सम्मान से नवाजे गये डा. ज्ञानेन्द्र मिश्र को बधाइयों का...

सनातन वीर सम्मान से नवाजे गये डा. ज्ञानेन्द्र मिश्र को बधाइयों का तांता

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के चर्चित कवि व शिक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र मिश्रा को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक एवं शैक्षणिक योगदान के लिए अखिल भारतीय विप्र महासभा ने गत दिवस आयोजित विराट राष्ट्रीय ब्राह्मण सम्मेलन में सनातन वीर सम्मान 2023 से नवाजा।
जनपद देवरिया के कपरवार गावं निवासी ज्ञानेन्द्र मिश्रा को यह सम्मान प्राप्त होने पर देवरिया के सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जनपद न्यायाधीश रमेश मिश्रा, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, बीईओ बरहज सत्यप्रकाश कुशवाहा, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, चाइल्ड डेवलपमेंट कमेटी की चेयरमैन सावित्री राय, यसआरजी देवरिया डा0 शीला चतुर्वेदी, साहित्यशक्ति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 पंकज- प्राणेश, विक्रम प्रताप राव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिह, संजीव दूबे,निजामुद्दीन अंसारी, दुर्गेश उपाध्याय, शशिभूषण पाठक आदि ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments