Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसनातन संस्कृत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विचार गोष्ठी 16 को

सनातन संस्कृत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विचार गोष्ठी 16 को

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे शिरकत

सनातन, संस्कृत और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर पूर्वांचल में अनूठा कार्यक्रम – शशांक मणि

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
संस्कृत विकास परिषद के तत्वाधान में 16 दिसंबर शनिवार को बरनवाल बाग देवरिया में सनातन, संस्कृत और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन होना है। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी।उक्त जानकारी शशांक मणि ने दिया है। परिषद के अध्यक्ष शशांक मणि ने बताया कि पूर्वांचल सनातन, संस्कृत और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का गढ़ रहा है। पूर्वांचल ने देश को कई संस्कृत के विद्वान दिए हैं। इनमें एक नाम गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य पंडित सुरति नारायण मणि त्रिपाठी का भी है, जिनकी स्मृति में परिषद का गठन किया गया।
विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और उत्तर-प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यकम में पूरे पूर्वांचल से सनातन प्रेमी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देने जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments