Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में खलीलाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया तथा भूमि विवाद से संबंधित मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष समाधान के निर्देश दिए।
खलीलाबाद तहसील में कुल 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 09 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। 04 प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण हेतु टीम भेजी गई तथा शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि हर शिकायत पर मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करें ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार ओझा, राजस्वकर्मी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मेहदावल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश ने की। कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। 04 प्रकरणों में स्थलीय जांच के लिए टीम भेजी गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील धनघटा में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह ने की। कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होंने भूमि विवाद, अतिक्रमण, खतौनी त्रुटि आदि मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments