
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले की तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल एवं धनघटा में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में खलीलाबाद तहसील परिसर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी अरुण वर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने वरासत, भूमि विवाद और अतिक्रमण जैसी राजस्व से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में एक कानूनगो एवं लेखपाल की कार्यशैली में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।
खलीलाबाद तहसील में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 45 मामलों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए थाना प्रभारियों को राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय कर मामलों के स्थलीय सत्यापन एवं विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उधर, मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश ने की, जबकि कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा की गई। इस दौरान कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में आवश्यकतानुसार स्थलीय जांच करते हुए दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
तहसील धनघटा में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने की। इस दौरान कुल 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक का तत्काल निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए समाधान सुनिश्चित करें।
धनघटा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव सहित राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और समस्याओं का समाधान पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!