Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये गये निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला अधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिला अधिकारी आलोक प्रसाद, सीओ डी.के. श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरयादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समस्याओं का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निदेश दिये गये। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की जन शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाय ताकि फरयादियों को अनाश्यक भाग दौड़ न करनी पड़े। ग्राम रहुवामंसूर की सुघरा देवी का परिवारिक विवाद, गनियापुर के देवकीनन्दन मिश्रा चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने, मकरन्दपुर के राधेश्याम सिंह पैमाईश कराने, साईगांव के तुलसीराम की चकमार्ग पैमाईश, तेजवापुर के जगदीश खेत सेे अवैध कब्जा हटाने सहित अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाय ताकि फरियादी भी निस्तारण की कार्यवाही से संतुष्ट हो सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी ग्राम भिलौरा की दिव्यांग फरियादी मंगला को डीएम ने ट्राई साईकिल देने के लिए जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आईसीडीएस, कृषि, स्वास्थ्य इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 55 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 43 में आठ तथा अन्य तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पयागपुर में प्राप्त 63 में 19, कैसरगंज में 37 में 06, सदर में 16 में 02 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 14 में 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर डीएफओ बहराइच रामसिंह यादव, सीएमओ डॉ संजय कुमार, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments