
बने यूपी पुलिस के पहले स्पोर्ट्स कोटे से एडिशनल एसपी
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। संभल के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को पदोन्नति मिल गई है। डिप्टी एसपी के पद से उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) बनाया गया है। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए कुल 21 अधिकारियों को प्रमोशन दिया।
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। वे खेल कोटे से भर्ती होकर इस पद तक पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के पहले अधिकारी बने हैं।
अनुज चौधरी संभल हिंसा के समय सुर्खियों में आए थे। घटना के बाद उनके खिलाफ जांच भी शुरू हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में मामले की जांच बंद कर दी गई।