

कुलपति ने की समर्थ पोर्टल के तैयारी की समीक्षा
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने समर्थ पोर्टल के तैयारी की समीक्षा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में किया। बैठक में समर्थ पोर्टल के सभी मॉड्यूल्स के समन्वयकों के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक, परीक्षा नियंत्रक सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि “समर्थ” एक ईआरपी (एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग) पोर्टल है। जो उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए प्रवेश, परीक्षा प्रक्रियाओं, पेरोल, भर्ती, पदोन्नति, अवकाश प्रबंधन और अन्य मॉड्यूल को एक प्लेटफार्म पर एकीकृत करता है।
कुलपति प्रो टंडन ने सभी समन्वयकों से कहा कि वो अपने मॉड्यूल से संबंधित सभी डाटा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। जिससे यह पोर्टल लॉन्च किया जा सके।
कुलपति ने कहा कि इससे पेपरलेस कार्य होगा, सभी विद्यार्थियों के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, सभी फाइलों की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी, विद्यार्थियों से संबंधित सभी गतिविधियों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
कुलपति ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को विशेष सुविधा होगी तथा तमाम प्रक्रियाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। इस पोर्टल से बेहतर सूचना प्रबंधन के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने की प्रक्रियाओं का स्वचालन होगा। प्रशासनिक प्रक्रियाओं को परिभाषित और नियंत्रित करने के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना, छात्रों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की निर्बाध डिलीवरी, संचालन, प्रबंधन और सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं और कुशल प्रक्रियाओं को विकसित, निर्बाध तरीके से प्रौद्योगिकी और शिक्षा वितरण का एकीकरण इस पोर्टल के लाभ है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम