
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । बूथ कमेटी को मजबूत करने एवं लोकसभा मतदाता सूची में नया नाम बढ़वाने के क्रम में तहसील मिहींपुरवा में मोदी अतीत भवन में आयोजित समाजवादी समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सभी सेक्टर प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों को बूथ कमेटी को मजबूत करने एवं लोकसभा मतदाता सूची में नया नाम बढ़वाने का निर्देश दिया।रविवार को विधानसभा बलहा में समाजवादी पार्टी की सेक्टर एवं जोन प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें विधानसभा बलहा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ,समीक्षा बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चौधरी प्रदेश सचिव सपा मौजूद रहे।
बैठक का संचालन विधानसभा महामंत्री डॉ ऐनुद्दीन ने किया और मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अजय चौधरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन एवं सेक्टर प्रभारियों को कड़ा निर्देश में कहा जहां भी बूथ प्रभारी द्वारा बूथ कमेटी नहीं बनाई गई वहां अविलंब तैयार किया जाए तथा नवंबर माह में मतदाता सूची का पुनः पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलेगा, जिसमें जिन लोगों की मृत्यु हो गई है अथवा किसी अन्यत्र गांव में चले गए उनका नाम कटवाने एवं जो लोग 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं उनका नाम बढ़ाने के लिए पूरा जोर दिया जाए।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलहा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने कहा हमारे सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी तथा जोन प्रभारी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में कड़ी मेहनत, लगन के साथ ही पूरी ताकत लगाया गया जिसका परिणाम समाजवादी पार्टी को मिले वोट के प्रतिशत से पता चलता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश गौतम पूर्व, विधायक अलगू चौहान ,बलहा प्रभारी शकील मेकरानी, डॉ आशिक अली, सपा नेत्री रेखा राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में बलहा विधानसभा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, महामंत्री डॉ ऐनुद्दीन,पूर्व विधायक रमेश गौतम, शकील मेकरानी , पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, सपा नेत्री रेखा राव, डा.आशिक अली , रवि बाबा अमरनाथ यादव, इब्राहिम खान, सेक्टर प्रभारी जमील कुरैशी , संतोष मौर्य, ज्वाला प्रसाद यादव, सरदार सतनाम सिंह, वकील खां, इसरार, परशुराम गौतम, मिथिलेश कुमार यादव, विजयपाल यादव, शिवनंदन धनगर सहित समस्त जोन एवं सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’