शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के द्वारा संचालित पीडीए पखवाड़ा की मीटिंग समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश यादव की अध्यक्षता में गढ़िया रंगीन के कृषक जनता इंटर कॉलेज में आयोजित की गई, मीटिंग का संचालन विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष हफीज अहमद कटरा विधान सभा प्रभारी सैयद रिजवान अहमद मौजूद रहे। गढ़िया रंगीन में आयोजित पीडीए पखवाड़ा के कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि प्रदेश में इस समय सिर्फ़ जुमलेबाज़ी चल रही है, प्रदेश का किसान, नौजवान, परेशान है और मौजूदा सरकार सिर्फ़ जुमले बाज़ी कर रही है। उन्हे नौजवानों किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जिताकर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी और जुमलेबाजो को देश से भगाने का काम करेगी। लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष रामकुमार भोजवाल जी, प्रदीप कुमार भुर्जी प्रदेश सचिव युवजन सभा,राजपाल यादव, रामप्रकाश यादव, जितेंद्र फौजी,चीनू गुप्ता, राजाराम गुर्जर,अजयपाल कश्यप राजू भोजवाल रामकिशोर भोजवाल ,अजय यादव समेत कई नेता एवम् कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.