Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatसमाजवादी पार्टी ने तहसीलदार को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र

समाजवादी पार्टी ने तहसीलदार को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव और जिला उपाध्यक्ष डॉ. मदन राय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। मांग पत्र में किसानों की तूफान से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने, जिले की सभी सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, खरीद दरौली पक्का मार्ग के निर्माण हेतु धनराशि मुहैया कराने तथा घाघरा नदी से दियारे क्षेत्र में हो रही कटान को रोकने की मांग की गई। इस अवसर पर विधानसभा सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियायुदिन रिज़वी अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। मांग पत्र सौंपने वालों में रामजी यादव डॉ. मदन राय, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम, चंद्रमा यादव, गुरुजलाल राजभर, छन्नू सिंह, विनोद राम, राजू यादव, संजय यादव, कन्हैया यादव, अतुलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments