बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड के नजदीक नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के समय समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार से आमजनमानस महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। भाजपा सरकार ने भूख, भय और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सत्ता में दोबारा वापसी की किन्तु भूख, भ्रष्टाचार नहीं मिटा पा रही है वह सिर्फ तानाशाही रवैया अपनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया लूट खसोट पूरे देश व प्रदेश में मचा हुआ है, यह सरकार पूंजीवादियों की सरकार हैं।, किन्तु छोटे व्यापारी समाज सरकार का विरोध करता है। उन्होंने बताया कि जब हम रास्ते से आ रहे थे तो व्यापारी वर्ग ने रास्ते में घेर लिए और कहने लगे कि इस सरकार का हम लोग इसका विरोध करते हुए आपके प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष गेनालाल यादव ने कहा कि यह पहला चुनाव नहीं है बरहज की जनता ने जिन लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया हैं,उनको जनता ने देख लिया हैं,आज बरहज में अनेको समस्याये व्याप्त हैं, इन समस्याओं से नगर को निजात दिलाने के लिए, आप लोग समाजवादी पार्टी के हाथों में अपना सत्ता देने का कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा कि बरहज ही नहीं पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कार्य किया है इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने बताया कि हमें इस बात का भरोसा है कि बरहज की जनता भ्रष्टाचारियों के हाथ में सत्ता न देकर समाजवादी के हाथ में सत्ता देने का कार्य करेंगें।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनूप मद्धेशिया ने बताया कि बरहज की जनता से मैं अपील करना चाहता हूं कि वह हमें भारी मतों से विजई बनावे, मैं बरहज को स्वर्ग बनाने का कार्य करूँगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिना सत्ता के ही मैने, चाहे वह कोविड-19 का समय हो या जाड़े के समय अलाव जलाने की व्यवस्था हो या बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन की व्यवस्था हो,यह तमाम कार्य किया है,और लोगों के लिए बराबर कुछ ना कुछ करता रहा हूँ,इस विषय मे कोई भी जानकारी कर सकता हैं। यदि मैं नगर की सम्मानित जनता अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं तो लोगों के विश्वास को टूटने नही दूंगा, यह मेरा जनता से वादा है।इस दौरान
अवधेश चौधरी, विजय रावत,राजन भुर्जी,अनिल निषाद,अमरजीत यादव,रमाकांत मद्देशिया, अब्दुल खालिक,राजेन्द्र यादव,बेचूललाल यादव,गोपी यादव,राजेश यादव,अशोक कुशवाहा, पंकज निगम,राकेश मद्देशिया, हरेराम यादव सहित,सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना