
भारतीय नेतृत्व पर ट्रंप के सामने झुकने का लगाया आरोप
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाए जाने की आलोचना करते हुए मोदी सरकार पर अमेरिका के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।राम गोपाल यादव ने कहा कि, “ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति की मांगों के आगे झुक गया है। उन्हें ट्रंप के झूठ और भ्रमजाल को उजागर करने का साहस नहीं है। यह देश की आर्थिक संप्रभुता के लिए खतरे की घंटी है।” सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार घरेलू उद्योगों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है और अमेरिकी दबाव के चलते भारत को व्यापारिक समझौतों में असंतुलित स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत के प्रमुख उत्पादों जैसे स्टील, एल्यूमीनियम, फार्मा और टेक्सटाइल पर टैरिफ लगाए जाने से भारतीय निर्यातकों को भारी नुकसान हुआ है। राम गोपाल यादव ने मांग की कि केंद्र सरकार को स्पष्ट रूप से यह बताना चाहिए कि अमेरिका के साथ व्यापारिक वार्ता में भारत को क्या लाभ और क्या हानि हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपनी शर्तों पर व्यापारिक रिश्ते तय करने चाहिए, न कि विदेशी दबावों में आकर। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है और विपक्ष सरकार की विदेश नीति को लेकर हमलावर हो गया है।