December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी रब्बू सिद्दीकी ने एसडीएम उतरौला को सौप तीन सूत्र ज्ञापन

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी रब्बू सिद्दीकी ने एसडीएम को उतरौला तहसील में तीन सूत्र ज्ञापन सौंपकर नगर की समस्या दूर कराए जाने की मांग की
समाजसेवी रब्बू सिददीकी ने बताया कि उपजिलाधिकारी से उतरौला मुख्य मार्ग से राजा बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है जिससे राहगीरों को आने-जाने में सुविधा हो रही है इस मार्ग से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का भी आना जाना है सही कराने
साथ ही उतरौला नगर में नियमित फागिंग कराए जाने जलजमाव वाले स्थानों पर दवा छिड़काव कराए जाने की मांग की है
उतरौला नगर के दोनों तरफ बनी मुख्य नाली बाढ़ के पानी से तमाम जगह चौक हो गई है जिससे जल जमा हो रहा है जिसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है तत्काल नालियां साफ कराए जाने का मांग शामिल है
इस मौके पर फरहान खान चांद बाबू आसिफ शेख नूर उल्ला खान मोईन सिद्दीकी ताज मोहम्मद अमरदीप गुप्ता बंटी गुप्ता मौजूद रहे।