बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बहराइच के थाना रुपईडीहा के नारायणपुर गांव पहुंचा, जहां शहीद अंतरिक्ष सिंह के परिवार से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने उनका हाल-चाल जाना और दुख व्यक्त किया। इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, विधायक आनंद कुमार यादव, पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले, पूर्व कैबिनेट मंत्री याशर शाह, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बंशीधर, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक के के ओझा, पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व विधायक शब्बीर अहमद, पूर्व प्रमुख जानकर सिंह, अनिल यादव, उत्तम कुमार सिंह, सुनील कुमार निषाद, डॉ. संतोष वर्मा एवं नंदेश्वर नंद यादव और अयोध्या प्रसाद सोनी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हत्या से सनसनी
उनके साथ समाजवादी पार्टी के विधानसभा नानपारा से प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल से मिलकर शहीद अंतरिक्ष के परिवार वालों ने अपनी बात रखी और बताया कि पहले फोन पर बात हुई थी और सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक इस तरह की जानकारी मिली, जिससे परिवार अत्यंत व्यथित है। उन्होंने बताया कि वे कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग कर रहे हैं, और उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई है। डॉ संतोष वर्मा जो प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ने मीडिया से बात करतें हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने शहीद अंतरिक्ष सिंह के परिवार से मिलकर सारी बातें सुनी हैं बहुत दुःख हुआ और इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि अखिलेश यादव भी अंतरिक्ष के परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं और न्याय सुनिश्चित करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा पत्र लिखा जायेगा। जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने मीडिया को बताया कि शाहिद अंतरिक्ष सिंह बहुत ही होनहार थे और रक्षा मंत्रालय में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग कर रहा था, आज समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रतिनिधित्व मॉडल शोकाकुल परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से परिवार मिलेगा, परिवार वालों ने बताया कि मौत से कुछ घंटे पहले के संगीत गा रहा था जिसका वीडियो भी उन लोगों के पास है।
यह भी पढ़ें – भाजपा सरकार में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई : सपा
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।