November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजवादी पार्टी का 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा जनपद के किसानो और जिलामुख्यालय पर निर्मित शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर की जमीन को संरक्षित करने तथा परिसर मे बन रहे पर्यटन कार्यालय के निर्माण को स्थायी रूप से रोकने हेतु 28 अक्टूबर को जिलामुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा ।
इससे सम्बन्धित तैयारी हेतु पार्टी नेताओ, कार्यकर्त्ताओं ,पदाधिकारियों की एक बैठक देवरिया स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर हुई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि मुख्यालय पर बने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर मे शासन द्वारा पर्यटन विभाग का कार्यालय बनाया जा रहा है, जिसका विरोध आम जनता कर रही है ।निर्माण कार्य को रोकवाने हेतु सपा कार्यकर्ताओं ने गत 4 अक्टूबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य तत्काल रोकने की मांग की थी । पार्टी की मांग को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया और अस्थाई रूप से दीपावली तक इसे रोक दिया था । उन्होंने कहा कि देवरिया बाईपास निर्माण मे दर्जनो गावों तथा रामजानकी मार्ग की चौडीकरण मे कपरवारघाट से बरहज होते हुए मेहरौना तक सैकडों गांवो की जमीन सडक मे निकल रही है और किसानों को नियमानुसार मुआवजा नही दिया जा रहा है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं । इसी क्रम में बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने किसानों का आव्हान किया कि 28 अक्टूबर के विशाल प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस विकट समस्या के निस्तारण में अपना सहयोग दे।उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के साशन में किसान, मजदूर, नौजवान से लेकर आमजन मानस महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है।
किसानों को उनकी भूमि के लिए सही मुआवजा सरकार नही दे रही हैं, जिससे किसान समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।
गौरतलब है कि पी एस फोर, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय संरक्षित संघर्ष समिति ,राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी ,अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा फोरम ,प्रजापति कुम्भकार महासंघ, भारतीय शोषित समाज पार्टी,स्वाभिमान एसोसिएशन द्वारा संग्रहालय परिसर मे धरना प्रदर्शन कर निर्माण कार्य स्थायी रूप से रोकने की मांग की गयी तथा इससे सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया । प्रदेश के अन्य जनपदों से भी ज्ञापन दिये गये ।
बैठक मे पूर्व विधायक बरहज स्वामीनाथ यादव, जिलाउपाध्यक्ष दशरथ मौर्य, जिलाउपाध्यक्ष प्रज्ञान चौधरी,पूर्व विधायक देवरिया सदर सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, सपा के जिलामहासचिव मंजूर हसन, हृदयनारायण जायसवाल, रंजनाभारती ,वीरेंद्र श्रीवास्तव, गब्बूलाल विश्वकर्मा,जिलासचिव एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ,ओमप्रकाश यादव, राजेन्द्र गोंड ,राधेश्याम यादव,वीर बहादुर सिंह, रामनरेश यादव,पंकज वर्मा , गोपीयादव, अम्बिका यादव, पंकज गुप्त, बरहज नगर के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्त्, बलवंत गुप्त आदि सैकडों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ने प्रजापति समाज के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय / सुभाष चौक पर उपस्थित होकर शहीद के सम्मान की रक्षा करे और परिसर की जमीन को बचायें ।