November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक संपन्न

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जापलिन गंज-नया चौक स्थित साहू धर्मशाला में रविवार को समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें बलिया नगर इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को संरक्षक, जोगेन्द्र प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, भरत जी गुप्ता एवं हृदयानंद गुप्ता को उपाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता सेठू को महामंत्री, बब्बन प्रसाद गुप्ता को संगठन मंत्री, अजय कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, धूमराज गुप्ता, कन्हैया जी गुप्ता, कौशल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य दर्जनों लोगों को चुना गया। समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पंचानंद गुप्ता ने कहा कि किसी भी जातीय संगठन का उद्देश्य एक दूसरे के सहयोग एवं सद्भाव से अपने जाति एवं समाज के लिए शासन एवं प्रशासन से बराबरी का हक दिलाना है। जिससे अन्य विकसित जातियों की तरह ही उस जाति का भी सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान हो सके। जातीय संगठन एवं समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को पद के प्रति लोभ नहीं करते हुए समाज के प्रति समर्पण का भाव रखना जरूरी है। वर्तमान भारतीय राजनीति में कोई भी सामाजिक एवं जातीय संगठन अनुशासन एवं मर्यादा में रहकर अपने जनसंख्या के अनुपात में अपना राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त कर सकता है। कहा कि कान्दू जाति की जनसंख्या के आधार पर विभिन्न सरकारों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर उपेक्षित किया गया। केवल उत्तर प्रदेश में ही हमारे कानू जाति एवं इसके उपजातियों की संख्या लगभग 5% है। यदि हमारे कान्दू जाति को जनसंख्या एवं मतदाता संख्या के आधार पर राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो अब हमारा समाज जागृत हो गया है। अब हम चुप बैठने वाले नहीं है। उन्होंने अपने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपना राजनीतिक हक प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संरक्षक व कवि फतेहचंद गुप्ता बेचैन, शिवकुमार गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, डॉ इंद्रजीत गुप्ता, श्रवण गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, शमशेर गुप्ता, भीम प्रसाद गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, रामबाबू गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामेश्वर साहू, संचालन रमेश चंद्र गुप्ता एवं सबका आभार प्रकट अधिवक्ता ईश्वरचंद गुप्ता ने किया।