आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
निजामाबाद थाना समाधान दिवस नवागत थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में हुआ।थाना समाधान दिवस पर कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े, इसमें 14 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित और 3 पुलिस संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 2 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष 15 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए नवागत थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने कहा कि, राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधित टीमें मौके का मुआयना करके शीघ्र जाकर निस्तारण करें।नवागत थाना प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोग फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देगें तो थाना दिवस या तहसील दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्यमंत्री दरबार भी नही पहुचेगे।मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे, उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे, तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस व मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस पर नवागत थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह,उपनिरीक्षक डी आर सिंह,उपनिरीक्षक पवन शुक्ला,का0 राकेश तिवारी,चंदन चौहान, राजस्व निरीक्षक रामशरीख, निजामाबाद कस्बे के लेखपाल विक्रांत सिंह,अजय लाल श्रीवास्तव, लालधर यादव, लव राय,रमाकांत,रामप्यारे,उमेश, रुचि सिंह आदि राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त