December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए समाधान दिवस 23 अगस्त को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उप्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए दिनांक 28 अगस्त 2023 को समाधान दिवस आयोजित किया जाएगाl तत्क्रम में सूचित किया जाता है कि कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर से सेवानिवृत्त (दिनांक 01.04.2018 के पश्चात) कार्मिको की समस्याओं के निवारण हेतु दिनांक 18.08.2023 से दिनांक 28.08.2023 तक समाधान दिवस मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 01.04.2018 के पश्चात कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर से सेवानिवृत्त कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि यदि उनकी कोई देयता अवशेष है तो दिनांक 18.08.2023 से दिनांक 28.08.2023 तक कार्यालय कार्य अवधि में समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ सम्पर्क कर सकते है।