कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा)देश की रक्षा में समर्पित पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों के सम्मान में 14 जनवरी 2026 को जनपद कुशीनगर में आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विंग कमांडर आलोक सक्सेना (अप्रा/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी) तथा अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने की।
इस अवसर पर वीर नारियों, शहीदों के परिजनों और पदक विजेता पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में शहीद श्रीधर मिश्रा की पत्नीसीमा मिश्रा, स्वर्गीय अतुल कुमार शाही की माता प्रभावती देवी, शहीद श्याम शरण पाण्डेय की पत्नी देवा देवी, सिपाही संतोष यादव की पत्नी धर्मशिला देवी तथा पदक विजेता शम्भू नाथ यादव शामिल रहे।
इसके साथ ही लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक कुमार के पिता श्री सत्य प्रकाश जायसवाल सहित जनपद के वरिष्ठ पूर्व सैनिक कैप्टन एल.बी. त्रिपाठी, कैप्टन नागेन्द्र पाण्डेय, कैप्टन डी.एस. पाण्डेय, कैप्टन शमशुद्दीन, सूबेदार हरेंद्र राय, हवलदार अनिल सिंह एवं हवलदार एस.पी. गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिक और वीर नारी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, जिनका सम्मान करना समाज का कर्तव्य है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों एवं स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।
पूर्व सैनिकों के योगदान को किया गया नमन
RELATED ARTICLES
