सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ मना रही हैं। इससे सुबह से ही अलग अलग बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं करवा व सुहाग की सामग्री खरीद कर घरों पर ले जा रही हैं। करवा व पूजन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है। शाम को सामुहिक करवा चौथ की तैयारी चल रही है। करवा चौथ को लेकर महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ियां पसंद कर रही हैं। दूसरे नंबर पर लहंगा बिक रहा हैं। वहीं सराफा बाजार ने भी तेजी पकड़ ली है। त्यौहार के मौसम में ग्राहकों के भीड़ देख व्यवसायी गदगद है।
करवा चौथ को लेकर बाजार सज चुके हैं। सादुल्लानगर बाजार में दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं कपड़े के साथ सौंदर्य प्रसाधन खरीद रही है। स्थानीय बाजार क्षेत्र के घासीपोखरा,अचलपुर चौधरी,रामपुर अरना, सादुल्लानगर के हनुमानगढ़ी चौराहा,मुबारक मोड़,गूमा तिराहा, मेन मार्केट में कपड़े की दुकान पर खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा व्यवसायी गोपाल,विक्की,अवधेश,अरविंद ने बताया कि सबसे अधिक मांग साड़ी की है 500 से लेकर ₹4000 की रेंज में सिल्क बनारसी, सिफान ,समेत कई ब्रांडों की साड़ियां बिक रही है। नई डिजाइन के साड़ियों के डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है। साड़ी खरीदने पहुंची मंजू,आरती,सुनीता ने बताया कि पिछले वर्ष करवा चौथ में उन्होंने लहंगा खरीदा था। लेकिन इस बार सिल्क साड़ी ले रही है। शिवशंकर चौराहे पर आभूषण प्रतिष्ठान के व्यवसायी शिवराम सोनी ने बताया कि मंगलसूत्र की बिक्री तेजी से हो रही है। पाजेब, ब्रेसलेट सोने चांदी के उपलब्ध है। कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कर रखी है। करवा चौथ के दिन उपहार देने की तैयारी है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि