Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशऑपरेशन प्रहार के तहत सलेमपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

ऑपरेशन प्रहार के तहत सलेमपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराध और अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सलेमपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में शराब तस्करी में प्रयुक्त एक ऑटो-रिक्शा भी बरामद कर सीज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 29 दिसंबर 2025 को मझौलीराज पुलिस चौकी पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक बजाज मैक्सिमा ऑटो-रिक्शा संख्या UP52AT8015 को रोका गया। तलाशी के दौरान उसमें बिहार ले जाई जा रही 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामद शराब में कुल 240 टेट्रा पैक पाए गए, प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक तथा प्रत्येक पैक 180 एमएल का था। कुल मिलाकर 43.200 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मौके से तीन अभियुक्तों धर्मवीर सिंह निवासी देवरिया, ललिता देवी निवासी वैशाली (बिहार) और पूनम देवी निवासी पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 397/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही, प्रयुक्त ऑटो-रिक्शा को धारा 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सीज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है और आम जनता में पुलिस की सक्रियता का सकारात्मक संदेश गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments