विवेचक की चौदह घंटों की कड़ी मेहनत के बाद हाथ लगी सफलता
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग युवती बुधवार को अपने घर से बिना बताए चली गई। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की रिश्तेदारों व अन्य जगह तलाशने के बाद निराश होकर थाने पहुंचे और शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन मे जुट गई। जिसपर मुकदमे मे विवेचक मसूद आलम द्वारा अपनी चौदह घंटों की कड़ी मेहनत के बाद युवती को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह से बात करने पर बताया कि मोबाइल ट्रैक के माध्यम व अन्य कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ कि गई वहीं कुछ अन्य भी कड़ियों को जोड़ने के बाद युवती को बरामद कर लिया गया है।इस दौरान विवेचक ने बिना देर किया युवती को ढूंढने मे अपनी अहम भूमिका निभाई है। युवती के माता पिता को बुलाकर कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर सौंपा जा रहा है।
More Stories
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओंने ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण
सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है कब्जा