
4944 पाउच अंग्रेजी शराब, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):
सलेमपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डंफर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब व हथियार बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 4944 पाउच ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड की शराब, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध डंफर को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया।
तलाशी में शराब और असलहे की बरामदगी के बाद एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर डंफर स्वामी समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान निमांमुद्दीन पुत्र आबिद हुसैन, निवासी भटौली शंकरपुर, थाना बसंतपुर, जिला शिवहर (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर किए हैं:
सुनील कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद, निवासी दाउदपुर, थाना शाहपुर, जिला पटना (बिहार)
दीपक प्रसाद, निवासी विठौना बसंतपुर, जिला शिवहर (बिहार)
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब की यह बड़ी खेप बिहार में तस्करी के इरादे से ले जाई जा रही थी।
कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि “अवैध शराब और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी