July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफांस

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा 09 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है । विगत कई माह से जिले में हो रही मोटर साइकिल चोरी से जनता और पुलिस दोनो परेशान थे । इसी बीच मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध को चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया । जिसमे कृष्णा यादव उर्फ रामराज यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 19 वर्ष , नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी उजरी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया उम्र 20 वर्ष , धीरज यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी अजयपुरा मरमट थाना मदनपुर जिला देवरिया उम्र 21 वर्ष तथा सन्नी यादव उर्फ सन्नी देओल यादव पुत्र अजय यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र 22 वर्ष को गिऱफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों मोटरसाइकिलें हिरो एचएफ डिलक्स UP52AZ1061, हिरो स्पलेन्डर UP52BH3955 को काफी पहले देवरिया से चोरी किया गया था । पकड़े गये उक्त व्यक्तियो को एक साथ तलब कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा ऐशो आराम हेतु वाहन अलग अलग स्थानो से चोरी करते है तथा बिहार राज्य मे ले जाकर कही कबाड़ या राहगीर को सस्ते दामो में बेच देते है तथा उससे प्राप्त पैसो को हम सभी लोग ऐशो आराम और खाने पीने में खर्च कर देते है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों की निशानदेही पर इनके साथी ग्राम हरनही थाना मदनपुर से गोलू सिंह उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत मल्ल निवासी बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया उम्र 20 वर्ष, आयुष यादव उर्फ पियूष यादव पुत्र रमाशंकर निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र 19 वर्ष ,सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र 20 वर्ष ,राज कन्नौजिया पुत्र राम अभ्यास कन्नौजिया निवासी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया उम्र 19 वर्ष है ।को भी गिरफ्तार किया गया ।इनके निशानदेही पर कुल नव दोपहिया गाड़ियां बरामद की गई एक हिरो एचएफ डीलक्स UP52AZ1061,एक हिरो स्पलेण्डर प्लस UP52BH3955,एक पैशन प्रो UP65BV2507,एक पैशन प्रो काला रंग बिना नम्बर प्लेट,एक बजाज सीटी 100 UP52J2581 ,एक हिरो सुपर स्लपेण्डर UP52AF0467, एक हिरो स्पलेण्डर प्लस UP52BL1408,एक स्पलेण्डर प्लस UP52BV3743,एक टीवीएस स्पोर्ट BR28C8639 इन सारे अभियुक्तों को सलेमपुर पुलिस ने गिरफ्तार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय थाना सलेमपुर जनपद देवरिया।व उ0नि0 रामचन्द्र सिंह यादव थाना सलेमपुर जनपद देवरिया। उ0नि0 शहनवाज अहमद थाना सलेमपुर जनपद देवरिया। का0 संदीप कुमार यादव थाना सलेमपुर जनपद देवरिया।का0 गणेश कन्नौजिया थाना सलेमपुर जनपद देवरिया। का0 अंकित यादव।म0का0 रितू मिश्रा ।म0का0 अंशिका ।का0 प्रिजेश कुमार । का0 चन्दन गहलौत ।का0 राकेश गोस्वामी ।का0 राहुल सिंह यादव ।का0 रितेश
का0 रामअशीष । का0 अजय कुमार सभी थाना सलेमपुर जनपद देवरिया। में कार्यरत है ये लोग सामिल रहे ।