सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर से बर था मुख्य मार्ग से ग्राम मिश्रौली और माझवलिया नम्बर 4 को जोड़ने वाली रोड खस्ता हाल थी ।इस रोड पर आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थी ।मझवलिया नम्बर 4 के उच्च प्राथमिक विभाग के प्रधानाध्याप अभिषेक सिंह और भाजप जिला मंत्री अभिषेक जयसवाल के अथक प्रयास से इस रोड को बनाने की स्वीकृतिजिला पंचायत देवरिया से मिल गई और इस रोड के निर्माण का कार्य अप समाप्त हो चुका है और रोड बनकर तैयार हो चुकी है ।जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
इस रोड का उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री अभिषेक जयसवाल ने किया ।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
नंदकिशोर पटेल अध्यापक, मोनू मद्धेशिया, परमेश्वर पटेल आदि लोगो ने भी इस रोड निर्माण में सहयोग किया इस अवसर पर सुनील तिवारी, मोनू, गोलू, अमित, जयराम गुप्ता,भूपेंद्र प्रधान और बहुत से लोग शामिल हुए सभी लोगो ने इस रोड़ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने इसे जल्दी बनवाने मे मदद की इसके लिए सारे ग्राम वाशी उनका आभार व्यक्त करते है
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती