
इस हॉस्पिटल में समय से नहीं पहुंचते है डॉक्टर उच्चाधिकारी नही ले रहे संज्ञान
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर सामुदायिक अस्पताल बेहाल है । सरकार के आदेश के अनुसार अस्पताल के खुलने का समय 10 बजे से 4 बजे तक है। लेकिन यह सरकारी आदेश सलेमपुर हॉस्पिटल में लागू ही नही होता क्यों की यहां के डॉक्टरों के आगे किसी की नही चलती बार बार संज्ञान देने के बाद भी इस विभाग के आलाअधिकारी आंख बंद किए हुए है । और सलेमपुर सामुदायिक हॉस्पिटल के डॉक्टर हॉस्पिटल 11 बजे से पहुंचते है हॉस्पिटल आने से परहेज करते है इस हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक को भी इस इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया लेकिन हॉस्पिटल का हाल पहले जैसा ही है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम