Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedसामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनी संत रविदास जयंती

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनी संत रविदास जयंती

बहराइच (राष्ट्र की परंम्परा)। महान संत रविदास की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी।
इमलियागंज स्थित प्रधान राम समुझ वर्मा के आवास पर बुधवार को आयोजित सामाजिक समरसता दिवस पर महान संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें वंदन व नमन किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनय सिंह ने कहा कि संत रविदास जी के वाणी में शोषित वंचित वर्गों के मुक्ति के लिए संघर्ष का ओजस्वी स्वर था।उन्होंने भारतीय समाज के समक्ष सामाजिक समता तथा धर्म व भक्ति के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के समान अधिकार की बात कहकर नये चिंतन का सूत्रपात किया था। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास प्रगतिशील साधक और क्रांतिकारी ब्यक्ति के साथ साथ मानवतावादी मनस्वी चिंतक गुरु थे।दांडी यात्री इंद्र कुमार यादव ने कहा कि संत रविदास द्वारा कहे गये वाक्य “मन चंगा, कठौती में गंगा” तथा “प्रभु जी तुम चंदन हम पानी”से हमें प्रेरणा मिलती है। पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी सहित रवीन्द्र स्वरूप, मालती पासवान, लाल जी गिरि आदि ने संत रविदास के जीवन काल से जुड़े स्मरणों को याद किया।इस अवसर पर साहबराम सीताराम गौतम ,सुफियान हैदर अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments