
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद शर्मा ने जनपद के नगर पंचायत मगहर स्थित संत कबीर की परिणिर्वाण स्थली पर मत्था टेकने के बाद कहा कि संत कबीर दास सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक क्रांति के जनक थे। हर युग में प्रासंगिक कबीर दास ने मध्ययुगीन समाज में व्याप्त कुरीतियों और पाखण्डों पर कड़ा प्रहार करने के साथ ही भारतीय समाज में आपसी मेल-जोल का मार्ग दिखाया।
चुनावो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का बना ली है।
संगठन महामंत्री श्री शर्मा के साथ क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से सिद्धार्थ पांडेय, जिला संयोजक मन की बात गौरव निषाद, राजेश कुमार गुड्डू वर्मा, प्रभारी अरुण गुप्ता, अत्रेश कुमार श्रीवास्तव, सगरी सबलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।