
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड नवाबगंज के बाबागंज मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता किया।
वार्ता में ब्लॉक प्रमुख ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में गुणगान किया, साथ ही सभी पत्रकारों से अपेक्षा भी की जहां कहीं आप लोगों को लग रहा हो की विकास कार्य अधूरा है या मुझे जानकारी नहीं मिल पाईं है नालियां या खड़ंजा ,सड़क सोल्जर लाइट, जैसे विकास कार्य नहीं हो पाया हो और अगर आप सब को लग रहा है कि यहां विकास कार्य करवाए जाने की आवश्यकता है तो मुझे अवगत कराए हम उस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं गें।
हमारी सरकार का कहना है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मुद्दे पर काम कर रही है।
इसी क्रम में ब्लॉक में भी किसी के साथ कोई भेदभाव न करके सबको विकास दिया जा रहा है और कराया भी जा रहा है । अब तक हमने कई सड़कें एवं नाली, खड़ंजा, आरो मशीन, हाईमोस्ट लाइट, सोलर, मरकरी लाइट ब्लॉक क्षेत्र में लगवाए हैं , जहां भी मुझे जाना कारी मिला की यह पर लाइट की आवश्यकता है मैंने लाईट लगवाए रोड़ की आवश्यकता है मैने रोड़ बनवाया शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है मैंने पेयजल की व्यवस्था करवाया धार्मिक स्थलों पर हाईमोस्ट लाइट व पेयजल का व्यवस्था किया गया है ।
प्रेस वार्ता में पत्रकार राजकुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार बंधुओं के लिए ब्लॉक परिक्षेत्र में एक पत्रकार कक्ष की आवश्यकता है जो कि निर्माण कराया जाय जिससे हम पत्रकार साथी कभी भी एकात्रीत होकर बैठक कर कोई वार्ता कर सके।
इस क्रम में प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद सभी पत्रकार बंधुओ को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
पत्रकार वार्ता में अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की समास्या के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए ब्लाक परिक्षेत्र में अवशेष विकास पर ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया गया । पत्रकार वार्ता का संचालन करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि शिव पुजन सिंह ने कहा की पहले नवाबगंज ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम नहीं होता था हमारे ब्लॉक क्षेत्र की कन्याओं के विवाह कार्यक्रम दुसरे ब्लॉक में होते थे, लेकिन अब प्रमुख जेपी सिंह के कार्यकाल में नवाबगंज के ब्लॉक पर होने लगा। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे रह गये है उसे जल्द ही पुरे करवाए जायेंगे।
आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार रावेन्द्र शर्मा , रुद्रप्रताप मिश्रा, राज कुमार शर्मा, धीरेन्द्र कुमार शर्मा,पत्रकार डॉ0सै0अब्दुल खबीर, सरफ़राज़ सिद्दीकी, शहाबुद्दीन खान, अयूब अंसारी,देवेंश पांडे , मोहम्मद अकील , सन्तोष मिश्रा, रामजी सोनी, राजेश सिंह सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता के समापन अवसर पर समाजसेवी राजेश सिंह ने कहा की ब्लॉक क्षेत्र की अवशेष विकास कार्य रह गया है व जो आप लोगों ने अवगत कराए गए हैं , वो भी विकास कार्यों की समस्या को लिख लिया गया है उसे भी जल्द पुरा किया जायेगा।
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा