
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता ।
शनिवार को थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे वारण्टियों के अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 मुन्ना राम मय हमराह का0 संतोष सिंह व का0 सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा 01 नफर वारण्टी तारकेश्वर राजभर निवासी मंशा राय की बारी (डुमरिया) न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बलिया द्वारा जारी NBW मु0नं0 662/16 धारा 3/10 गुण्डा नियत्रण अधि0* के आदेश के अनुपालन में मुखविर की सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के उ0नि0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त भानू गोंड पुत्र स्व0 सुपन गोंड निवासीग्राम बलेउर थाना सहतवार को न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बलिया द्वारा जारी NBW मु0नं0 01/022 अ0सं0 128/11 धारा 60 आबकारी अधि0* के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त उपरोक्त को प्राप्त सूचना पर उसके घर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, दौरान गिरफ्तारी मा0 सर्वोच्च न्या0 व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई