Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसादुल्लानगर-रेहराबाजार मुख्य मार्ग बदहाल, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

सादुल्लानगर-रेहराबाजार मुख्य मार्ग बदहाल, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। रेहराबाजार ब्लॉक के सादुल्लानगर-रेहराबाजार मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। ये सड़क कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन अब इसकी जर्जर स्थिति लोगों की परेशानियों का सबब बन गई है। सादुल्लानगर और रेहराबाजार को जोड़ने वाली ये एक किलोमीटर लंबी सड़क अब बदहाल हो चुकी है। मंडी समिति द्वारा करीब आठ साल पहले बनवाई गई इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और सड़क धंस चुकी है।
स्थानीय निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव” ने बताया कि अब हालात ये हो गए हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।”
स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि”स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को लाने-ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है।”
ये सड़क पतकरपुर, नथईपुर कानूनगो, नेवादा और विशम्भरपुर जैसे ग्राम पंचायतों को जोड़ती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राजेश वर्मा, स्थानीय निवासी ने बताया कि”हमने जिलाधिकारी बलरामपुर से सड़क की मरम्मत की मांग की है। उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments