Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में सादिया ने जीता पहला स्थान

इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में सादिया ने जीता पहला स्थान

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्कपट्टी के मोहर्रम मेला परिसर में अल-इल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित 1500वां मिलादुन्नबी के शुभ अवसर इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन में ग्रामीण इलाके के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मौलाना मोहम्मद बदरूद्दीन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हाफ़िज़ इरशाद ने तिलावत से किया। ख़ालिद रज़ा समेत गांव के कई बच्चों ने नज़्म प्रस्तुत किया।उसके बाद मौलाना बदरुद्दीन ने प्रतियोगिता के नियम बता कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
जिसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया, सभी छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया उसमें से पांच बच्चों में प्रथम स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश की।प्रथम विजेता का निर्णय दूसरे राउंड में हुआ अंत में सादिया परवीन ने 50 में से 46 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त की जबकि 45 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त की और समर अंसारी को 40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के संचालन का दायित्व जामिया इमाम आज़म अबु हनीफा के प्रबंधक हाफ़िज़ इरशाद ने निभाया, जबकि मौलाना अब्दुल कय्यूम निज़ामी और मौलाना एहसानुल्लाह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौलाना अब्दुल कय्यूम निज़ामी ने बयान करते हुए कहा कि हमें अपनी औलाद को हर हाल में हर तरह की शिक्षा से शिक्षित करने की ज़रूरत है जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके। अंत में मौलाना बदरूद्दीन ने आयोजकों और सभी उपस्थित सम्मानित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान हाफ़िज़ अरमान मिर्ज़ा नजरूल्लाह शैख , ईसा ख़ान, फैयाज खान , शमसुद्दीन अंसारी, जमालुद्दीन,अशरफ खान, बाबू खां,रहमतुल्लाह, नुरशेद खान ,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments