November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामाजिक समरसता बनाये रखने हेतु शांति सद्भावना मंच की सद्भावना यात्रा

पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने झंडी दिखाकर किया रवाना

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड भलुअनी ग्राम सभा टेकुआ चौराहै से रविवार को शांति सद्भावना मंच के राज्य समन्वयक राम किशोर चौहान के नेतृत्व में देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए दो दिवसीय सद्भावना यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज व विशिष्ट अतिथि पंडित विनय मिश्रा रहे
इस यात्रा को अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आञ्जनेय दास ने बताया की राम किशोर चौहान ने अपने व अपने सदस्यों के सहयोग व निरन्तर प्रयास से समाज मे समरसता स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि इस यात्रा से शांति सद्भावना मंच द्वारा देश में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं, और इस प्रयास में सफलता प्राप्त करने में सफल हो, इस शुभ कार्य के लिए मैं राम किशोर चौहान के साथ शांति सद्भावना मंच के लोगो को धन्यवाद देता हूं। वही विनय मिश्रा ने कहा कि शांति सद्भावना मंच का यह प्रयास समाज मे समरसता स्थापित करने में सफलता प्राप्त करेगा।यात्रा का नेतृत्व करते हुए राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने कहा कि इस शांति सद्भावना यात्रा का उद्देश्य यह है कि पूरे देश में एकता व अखंडता को बनाये रखना है इस लिए हम सबकी यह यात्रा संत कबीर नगर में स्थित कबीर मठ व अरस्फाकउल्ला खां उद्यान गोरखपुर, गुरु गोरखनाथ मंदिर,से होकर गौतम बुद्ध की परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में समाप्त होगी।इस यात्रा में दयालु, शिवचन्द, भीम कुमार, विशाल, राजेश व शिवानंद सहित आदि लोग मौजूद रहे।