Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसदर तहसीलदार ने बाढ़ राहत सामग्री किया वितरित

सदर तहसीलदार ने बाढ़ राहत सामग्री किया वितरित

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बाढ़ राहत गांव में सदर तहसीलदार बाढ़ प्रभावित ग्राम वासियों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया। बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ना होने पाए, ग्राम वासियों को राहत सामग्री समय-समय पर मिलती रहे।
ग्राम वासियों को खाने की वस्तु प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।जो सदैव मिलता रहेगा। सोमवर को सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह शेरगढ़ में पहुंचकर राहत सामग्री वितरण किए। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री के साथ-साथ ग्राम वासियों को आने-जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नाव उपलब्ध कराए, जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। इसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह शेरगढ़ में कैंप लगाकर ग्राम वासियों को खाने की वस्तुएं दाल, आटा, चावल, नमक, माचिस, तेल, आलू, प्याज, लाई, सहित लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई। ताकि बाढ़ प्रभावित गांवों में खाने की वस्तुओं की दिक्कत न होने पाए बाढ़ आने पर सुरझित स्थान पर लाइफ जैकेट पहन कर जा सके। तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने अपने समस्त लेखपाल और कानूनगो से कहा है कि बराबर गांव में कैंप करें अगर बाढ़ की स्थिति विकराल होने की संभावना होती है तो, तत्काल सूचित करें जिससे ग्राम वासियों को राहत शिविर में पहुंचाया जा सके। कोटेदारों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन की उपलब्धता निरंतर बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments