दिव्यागजनों को वितरित किए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित सहायक उपकरण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यागजनों को वितरित किए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित सहायक उपकरण

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।आकांक्षी विकास खंड श्रीदत्तगंज में राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत विकास खंड सभागार में एलिमको कानपुर और जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांजनो को निशुल्क सहायक उपकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम द्वारा 46 दिव्यांगजनों को 80 से अधिक उपकरण वितरित किए गए , जिसमें 20 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी शामिल है।

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन के चेहरे खुशी से खिल उठें।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के कई योजनाएं चलाई जा रही हैं एवं लाभान्वित किया किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर बीडीओ श्रीदत्तगंज , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।