
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।बाजार में बनी शब्जी मण्डी सो पीस बनकर रह गई है। जिससे कस्बा मे अतिक्रमण व गन्दगी का अब्बार लगने से परेशानी होती हैं ।
विकास क्षेत्र रेहरा बाजार के
एक दशक पहले बनकर तैयार हुई सब्जी मंडी आज भी अपने उद्घाटन का इंतजार कर रही है।सरकार द्वारा निर्मित इस मंडी में दुकानों और पटरी विक्रेताओं के लिए चबूतरे बनाए गए थे। लेकिन अब तक इन दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है, जिससे पूरा परिसर वीरान पड़ा हुआ है।इसका सीधा असर कस्बे की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। सब्जी और फल विक्रेता मजबूरी में सड़कों के किनारे दुकानें लगाने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।स्थानीय निवासी अब सब्र खो रहे हैं। बजरंगी यादव, तहारत रजा शाह, वजीर रायनी, वाजिद अली रायनी, चांद बाबू, सालिकराम, सीता राम, जगन्नाथ, जगराम और रमेश गुप्ता समेत कई लोगों ने प्रशासन से सब्जी मंडी का जल्द से जल्द लोकार्पण करने की मांग की है।
स्थानीय निवासी सतई,कल्लू,गबोधर,झिंकू,मनोहर,दयभान,आरज़ू आदि का मानना है कि यदि मंडी शुरू हो जाए तो अतिक्रमण खत्म होगा और कस्बे की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी।
और कस्बा में गन्दगी सै परेशानी होती है ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला राजेंद्र प्रसाद ने बताया सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखा जाएगा।